दूसरी बेटी के जन्म की खुशी मना रहा था परिवार
इंदौर। मामला कनाडिय थाना क्षेत्र के बिचौली मर्दाना की है,जहाँ तीन साल की मासूम बच्ची भूमिका की हौज में डूबने से मौत हो गई। तीन दिन पहले तक छोटी बहन के जन्म की खुशियां मना रहा परिवार अब गम में डूब गया है। इंदौर के कनाड़िया में मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले सुनील के घर दूसरी बिटियां होने के तीन दिन बाद ही बड़ी बिटियां भूमि के हौज में गिर जाने से मौत हो गई। उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार वाले भी यह समझ नहीं पा रहे हैं कि हौज का हमेशा ढक्कन लगा रहता था, वह खुला कैसे रह गया।
परिवार के लोगों ने बताया कि गुरुवार शाम सात बजे वह खेलते हुए बाहर आई थी। इसके कुछ देर बाद वह नहीं दिखी। घर के लोगों ने उसे ढूंढा तो पानी की हौज खुली होने पर टार्च जलाकर अंदर देखा गया। जिसमें वह डूबी पड़ी थी। परिवार के मुताबिक हौज में लोहे का ढक्कन भी है, लेकिन वह शाम को खुला पड़ा था। हौज का ढक्कन कैसे खुला रह गया, यह परिवार भी नहीं समझ पा रहा है।भूमिका के पिता सुनील मेडीकल पर नौकरी करते हैं। दो माह पहले ही उन्होंने भूमिका का तीसरा जन्मदिन मनाया था। सुनिल की पत्नी पिंकी ने तीन दिन पहले ही एक बेटी को जन्म दिया है,वही भुमिका के मामा ने हत्या का शक जताया है,उनका कहना है बहन के परिवार में पहले भी तीन बच्चो की इसी तरह मोत हो चुकी है ।परिवार।में दुसरी बेटी की खुशी के बीच पहली बेटी।की मौत से पूरा परिवार शोकित है। फिलहाल कनाड़िया थाना पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर परिवार के लोगो का बयांन लेकर जांच की जा रही है।
इंदौर
तीन वर्षीय मासूम की हौज में डूबने से मोत,मामा ने जताया हत्या का शक
- 18 Sep 2021