इंदौर। आपरेशन क्राइम कंट्रोल के तहत क्राइम ब्रांच ने घर में घुसकर चोरी करने वाले तीन शातिर नकबजनों को गिर तार किया है। आरोपियों ने दो नकबजनी की वारदातें कबूलीं है। आरोपियों में शामिल आदतन बदमाश आकाश के विरुद्ध चोरी, लूट नकबजनी, डकैती की योजना, आ र्स एक्ट जैसे 6 गंभीर केस पहले से ही दर्ज हैं। इनसे कई वारदातों का खुलासा होने की उ मीद है।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ बदमाश एरोड्रम क्षेत्र में घर में घुसकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने के उपरांत चुराए आभूषण को सस्ते दामों पर बेचने के लिये घूम रहे हैं। टीम ने एरोड्रम पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आकाश उर्फ बारीक निवासी टिगरिया बादशाह रोड ,रितिक पाल निवासी नंदबाग एवं संजय कुशवाह निवासी नंदबाग को दबौचा। Óआरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एरोड्रम के श्री लक्ष्मी नगर छोटा बांगडदा में स्थित फरियादी के घर बनी दुकान में घुसकर 40 हजार नगदी एवं ग्राहकों के कपड़े की चोरी की थी। दूसरी वारदात एरोड्रम के परमहंस नगर एयरपोर्ट में स्थित फरियादी के घर में घुसकर सोने चांदी के आभूषण एवं कपड़े आदि की चुराए थे। दोनों ही मामलों में केस पहले से ही दर्ज हैं। आरोपियों के कब्जे से चुराए हुए सोने चांदी के आभूषण एवं अन्य समान बरामद किया जा रहा है। इनसे अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
तीन शातिर नकबजन पकड़ाए
- 04 May 2023