इंदौर। चंदन नगर पुलिस ने तीन शातिर मोबाइल लुटेरों को गिरफ्त में लिया है। आरोपियों में एक नाबालिग है। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में मोबाइल लूट की अनेक वारदातें कबूली है। इनसे चोरी का मोबाइल खरीदने वाले पर भी केस दर्ज किया जा रहा है।
आरोपियों ने मोबाइल लूट की वारदातें खेल-खेल में ही शुरू कर दी थी। कुछ अरसा पहले इन लोगों ने एक मोबाइल लूटा जब ये मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा तो इनके हौसले बुलंद हो गए। उसके बाद तो लुटेरे बन गए। महंगे शौक को पूरा करने के लिए ये धड़ाधड़ वारदातें करने लगे। इन मोबाइल लुटेरों में एक नाबालिग भी है। इनसे अभी तक 10 मोबाइल लूट का सुराग मिला है,कई और वारदातों का खुलासा होने की उ मीद है।
महंगी गाडिय़ों पर घूमते थे
चंदननगर टीआई योगेश सिंह तोमर को सूचना मिली कि द्वारकापुरी इलाके में रहने वाले राजेश, रचित और उनका एक नाबालिग साथी इन दिनों महंगी गाडिय़ों पर घूम रहे हैं,अनाप-शनाप खर्च कर रहे हैं जबकि इनकी कमाई का कोई जरिया नहीं है। इनके हाव-भाव भी संदिग्ध नजर आते हैं।
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में दिखे
पुलिस ने भी अपने स्तर पर छानबीन करवाई तो पता चला कि इन लोगों के पास जमकर पैसा आ रहा है लेकिन इसका सोर्स पता नहीं चल रहा है। पुलिस ने पुराने अपराधों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए तो ये एक वारदात में सीसीटीवी कैमरे में कैद होते दिखाई दिए। इनके चेहरों का मिलान करवाया तो पता चला कि ये तीनों मोबाइल लुटेरे हैं।
दस मोबाइल लूटे
इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन तीनों ने अभी तक 10 मोबाइल लूट की वारदातें कबूलीं हैं। इनसे पूछताछ में कई और वारदातों का पता चलने की संभावना है। आरोपियों ने कई लोगों को मोबाइल औने-पौने दाम पर बेच दिए थे। पुलिस को एक चोरी के मोबाइल खरीददार का पता चला तो उसे भी हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
सीसीटीवी से मिल रही सफलता
पुलिस अफसर बार-बार कालोनियों के रहवासियों एवं बाजार के व्यापारियों से अपील कर चुकी है कि वे सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगवा लें,इससे यदि कोई वारदात होगी तो आरोपियों को आसानी से दबौचा जा सकेगा। सीसीटीवी फुटेज पुलिस के लिए सालिड इनफारमर्स का काम करते हैं। फुटेज के सहारे ही पुलिस ने चंदननगर से मोबाइल लुटरों और पलासिया पुलिस ने बुजुर्ग दंपति को लूटने वालों को गिरफ्तार किया है।
इंदौर
तीन शातिर लुटेरे पकड़ाए, मोबाइल लूट की अनेक वारदातें कबूली
- 28 Sep 2021