Highlights

खंडवा

तीन साल की बेटी के साथ कुएं में कूदकर दी जान

  • 21 Sep 2022

खंडवा। माता चौक क्षेत्र में पिता ने अपनी मासूम बेटी के साथ कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। बेटी के साथ घर से निकलने के बाद उसने घर के मोबाइल पर मैसेज किया कि अब वह कभी नहीं लौटेगा। दोनों के शव हरसूद रोड पर एक कुएं में पड़े मिले। राहुल पिता नरेन्द्र सिंह सोलंकी निवासी माता चौक माली मोहल्ला ने अपनी तीन साल की बेटी सिया के साथ आत्महत्या की है। राहुल ने भीकनगांव में इलेक्ट्रानिक आयटम का शोरूम खोला था। लाकडाउन में शोरूम बंद हो गया। इसके बाद से वह परेशान रहने लगा था। मंगलवार को रात करीब 8 बजे विवाद के चलते वह घर से निकला था। साथ मे अपनी बेटी सिया को लेकर गया था।
कुछ देर बाद पत्नी के मोबाइल पर मैसेज किया कि अब वह कभी नहीं लौटेगा। इसके बाद से परिवार उसे तलाशने लग गया लेकिन कही भी उसका पता नही चल सका। कोतवाली थाना पुलिस लो बुधवार सुबह दोनों के शव हरसूद रोड पर एक स्कूल के पास कुएं में पड़े मिले। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। मामले की जांच कर रहे एएसआइ जितेंद्र तिवारी ने बताया कि मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है। मंगलवार को शाम 7 बजे घर पर किसी बात को लेकर विवाद होना पता चला है। राहुल के पिता नरेंद्र सोलंकी रेलवे कर्मचारी है।