Highlights

इंदौर

तीन साल की मासूम की हत्या! सिर में मिले चोट के निशान, पुलिस जांच में जुटी

  • 19 Jun 2021

इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र मेें शनिवार की सुबह तीन साल की मासूम बच्ची का शव पड़ा मिला। उसके सिर में चोट के निशान है, जिसके चलते शंका है कि किसी ने उसकी हत्या की है। वहीं सड़क किनारे शव मिलने से यह भी संभावना है कि किसी गाड़ी ने उसे टक्कर मारी हो और पत्थर सिर में लगने से उसकी मौत हो गई । पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
पुलिस को आज सुबह सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में श्रीनाथ टाउन कालोनी में एक बालिका का शव पड़ा हुआ है। बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले में जांच की तो पता चला कि बच्ची के सिर में चोट के निशान है। शंका है कि पत्थर मारकर उसकी हत्या की  है। वहीं एक्सीडेंट की भी संभावना जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है। मृतका की पहचान संध्या पिता बाबूलाल निवासी वैष्णोदेवी ढाबे के पास के रूप में हुई। बाबूलाल और उसका परिवार मजदूरी करता है। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया, वहीं मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है अंतिम बार बच्ची किसके साथ थी।