Highlights

इंदौर

तीन सटोरिए चढे पुलिस के हत्थे

  • 24 Mar 2023

 एक लैपटाप,एक एलीडी, मोबाइल व नगदी बरामद कर ली है।
इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने लसूडिय़ा क्षेत्र के महालक्ष्मनी नगर स्थित एक मकान में भारत -आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच का आनलाइन सट्टा चलाने वाले तीन आरोपियों को गिर तार किया है और उनके कब्जे से एक लैपटाप,एक एलईडी, कई मोबाइल व नगदी एंव लाखों का हिसाब किताब मिला है।
  क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि लसूडिया क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में मकान नंबर 118 में क्रिकेट मैच का आनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा है। इस पर टीम ने उक्त मकान में दबिश दी तो संदिग्ध व्यक्ति लैपटाप के माध्यम से क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित करते पाए गए। जिसके टीम ने पकड़ा। गिर त में आए आरोपियों के नाम चेनत यादव निवासी महालक्ष्मीनगर, सागर श्रीवास्तव निवासी अशोकनगर व अभिषेक कुशवाह निवासी बिहार को गिर तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त स्थान से भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच का आनलाइन सट्टा संचालित करना स्वीकर किया एंव मोबाइल के माध्यम से भी ग्राहकों को सट्टा खिलवाते हुए लैपटाप पर हिसाब किताब किया जाना कबूल किया है। आरोपियों के किलाफ पब्लिक गै बलिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।