Highlights

इंदौर

तामील हो रहे है समंस, पुराने अपराधी तलब

  • 17 Jan 2022

इंदौर। इन दिनों पुलिस लगातार पुराने वारंटियों को समंस के माध्यम से तलब कर रही है और थाना प्रभारी भी पुराने प्रकरणों की समीक्षा कर रहे है। जो पुराने अपराध जिसमें कि अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है अथवा फरार है अथवा प्रकरण के चालान प्रस्तुत नहीं हो रहे है ऐसे तमाम मामले की रोज थानों पर समीक्षा हो रही है तो नगर सुरक्षा समिति के माध्यम से पुराने और सक्रिय वारंटियों और अपराधों की सुध ली जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि इन दिनों थाना प्रभारी इसी काम में लगे हुए है और तमाम अपराधियों को समझाया जा रहा है कि वह अपराधों से दूर हो जाए। सूत्रों का कहना है कि इसके अलावा पुलिस द्वारा इन अपराधों के परिजनों, ससुरालपक्ष, रिश्तेदार आदि के नाम, नंबर व पते आदि एकत्रीकरण का कार्य भी चल रहा है। वहीं थाने के जवान समंस भी रोज ही तामिल कर रहे है। पिछले एक माह में पुलिस ने सख्ती तो कर दी है, शिकंजे का घेरा भी लगातार बढ़ाया जा रहा है।