नवरात्रि के चलते रहेगी पूजा पाठ में मांग, 100 से 250 रुपए प्रति बोरी भावों में तेजी के आसार
इंदौर। त्योहारों के चलते एक बार फिर से नारियल में डिमांड बढ़ गई है। दरअलस नवरात्रि त्यौहार से पहले नारियल की कीमतों में उछाल आने लगा है। वर्तमान में 100 से 150 रुपए प्रति बोरी नारियल के भावों में तेजी बताई जा रही है। जबकि अगले हफ्ते तक और ज्यादा तेजी की संभावना व्यापारियों द्वारा बताई जा रही है। दरसअल नवरात्रि से दशहरा और फिर पूरे माह दिवाली तक लगातार आने वाले त्यौहारों में पूजा पाठ में नारियल की जबरदस्त डिमांड रहेंगी। इसलिए ज्यादातर थोक बाजारों में अभी से नारियल की कीमतों में तेजी की धारणा के साथ उछाल आने लगा है।
नारियल उत्पादक क्षेत्रो में चारों और से चौतरफा डिमांड निकलने से कीमत बढ़ाकर बोली जाने लगी है। इधर नवरात्रि के चलते लोकल बाजारों के साथ आसपास के क्षेत्रों से भी नारियल की मांग जोर पकड़ने लगी है। जिसके चलतें इस हफ्ते की शुरूआत से नारियल की कीमत में 100 से 150 रुपए तक की तेजी बताई जा रही है। वहीं जबकि आवक भी फिलहाल बेहद कम हो रही। खास बात यह है कि नवरात्रि में नो दिनी मां की आराधना से लेकर दशहरा तक नारियल की जमकर डिमांड रहेंगी। इसके बाद भी करवाचौथ से लेकर दिवाली तक आने वाले सभी त्यौहारों तक मांग बनी रहेंगी। जिससे आने वाले टाइम में इसकी कीमतों में मंदी की संभावना बेहद कम है। व्यापारियों के मुताबिक नारियल होलसेल में 120 नग भरती 1700 से 1775, जबकि 160 नग भरती 1925 से 1975 ,200 भरती नग 2000 से 2075, 250 भरती 2150 से 2250 रुपए प्रति बोरी के दाम बताए जा रहे हैं।
इंदौर
त्योहार आते ही नारियल में चौतरफा डिमांड
- 07 Oct 2021