Highlights

इंदौर

त्यौहार को देखते हुए पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, अनजान व्यक्ति को ओटीपी और खाता नंबर नहीं बताएं

  • 17 Oct 2023

इंदौर। त्यौहारी सीजन शुरू होते ही ठगोरे सक्रिय हो जाते हैं। ठगोरे लोगों को झांसे में लेने कई तरह के प्रलोभन देते हैं, जिसमें आने से लोगों को आर्थिक नुकसान होता है। इसे देखते हुए क्राइम ब्रांच ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें अनजान व्यक्तिक को खाता नंबर और ओटीपी नहीं देने की अपील की है। एडवाइजरी में कहा है कि त्यौहारों पर फर्जी शापिंग वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं पर आफर के नाम पर ठगों द्वारा विभिन्न प्रकार से लोगों के साथ आनलाइन ठगी की जा रही है। सोशल मीडिया और वेबसाइट के माध्यम से विग्यापन प्रसारित करके लुभावने आफर जैसे डिस्काउंट आफर, कैशबैक आफर, बाय वन गेट वन आदि के नाम पर आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी कराने के आश्वासन दिया जाता है। लोगों को शापिंग के लिए लिंक और मोेबाइल पर मैसेज, कॉल के माध्यम से बैंक डिटेल, ओटीपी नंबर, वेरीफिकेशन कोड प्राप्त कर लिया जाता है। कई बार बैंक खाते में रुपए जमा करवा लिए जाते हैं। ठगोरों खुद को रिश्तेदार, दोस्त भी बताते हैं। खुद बैंक में पैसे डालकर लोगों से खाता नंबर हासिल करने के बाद उनके पैसे निकाल लेते हैं। कमोबेश रोजाना इस तरह की शिकायत क्राइम ब्रांच और पुलिस को मिल रही है। इसे देखते हुए क्राइम ब्रांच आमजन से अपील करता है कि किसी के प्रलोभन में आकर वस्तुओं की होम डिलीवरी न कराएं। ऐसे में धोखाधड़ी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।