त्यौहारो के दौरान बडी मात्रा में निकलने वाले कचरे के निपटान के लिये दिए निर्देश
इंदौर । आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह द्वारा आगामी त्यौहारो के दौरान बडी मात्रा में निकलने वाले कचरे के व्यवस्थित निपटान के संबंध में सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा, अभय राजनगांवकर, देवधर देवरई, मनोज पाठक, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, अनुप गोयल, अधीक्षण यंत्री श्री डी आर लोधी, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, समस्त झोनल अधिकारी, समस्त झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त सीएसआई, सहायक सीएसआई, निगम के अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह द्वारा आगामी त्यौहारो के दौरान बडी मात्रा में निकलने वाले कचरे के निपटान व पर्याप्त सफाई व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के ंसबंध में झोनवार समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त द्वारा समस्त स्वास्थ्य अधिकारी व सीएसआई को निर्देशित किया कि आगामी त्यौहारो के दौरान शहर के बाजारो व मुख्य स्थानो के साथ ही रहवासी क्षेत्र में बडी मात्रा में कचरा निकलने के साथ ही समय पर डोर टू डोर कचरा संग्रहण के माध्यम से कचरा नियत स्थान से उठ जावे तथा डोर टू डोर का कचरा संबंधित जीटीएस पर पहुंच जाये, इसके लिये समस्त स्वास्थ्य अधिकारी व सीएसआई से व्यवस्थाओ के संबंध में निर्देश दिये गये। आयुक्त द्वारा आगामी दीपावली त्यौहार के दौरान रहवासी क्षेत्र व बाजारो से बडी मात्रा में कचरा निकलने के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था को बनाये रखने के लिये अतिरिक्त संसाधन लगाने के संबंध में वर्कशॉप प्रभारी को निर्देश दिये गये। साथ ही समस्त डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन समय पर निर्धारित रूट पर निकले व कचरा अधिक होने पर भी कचरा प्रतिदिन उठवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।
इंदौर
त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुए, सफाई व्यवस्था की समीक्षा बैठक
- 27 Oct 2023