Highlights

इंदौर

त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट, गुंडे बदमाशों से भरवा रहे बांड ओवर

  • 16 Mar 2022

इंदौर। होली रंगपंचमी और शबे रात को लेकर पुलिस अलर्ट है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने पूरी पुलिस टीम को मैदान में रहने के निर्देश देने के साथ ही आम लोगों से त्योहार शांति-सद्भाव से मनाने की अपील की है। पुलिस बाइक पर भ्रमण करने के साथ ही बदमाशों को थाने पर बुलाकर उनसे बांड भी भरवा रही है। पुलिस ने ऐसे ही 138 बदमाशों से बांड भरवाए हैं। ये अभियान जारी रहेगा।
पुलिस गुंडे-बदमाशों और असामाजिक तत्वों को थाने पर बुलाकर शांति व्यवस्था रखने के लिए बांड भरवा रही है। सामान्य लोगों में पुलिस और कानून के प्रति विश्वास रहे इसलिए पुलिस समूह के रूप में बाइक पर थाना क्षेत्रों में भ्रमण भी कर रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हर थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक भी हो रही है। एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे की मौजूदगी में थाना पंढरीनाथ में शांति समिति की बैठक भी हुई और उसके बाद अधिकारियों ने बाइक से पुलिसकर्मियों से पेट्रोलिंग भी करवाई। होली और शबे बारात भी साथ में हैं इसलिए मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में भी पेट्रोलिंग की गई।