Highlights

इंदौर

त्योहारों को लेकर पुलिस सक्रिय, शांति समितियों की बैठक, निकाला पैदल मार्च

  • 02 May 2022

इंदौर। त्योहारों को पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इसके चलते सभी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। दरअसल आगामी ईद और परशुराम जयंती को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने संवेदनशील क्षेत्रों में थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकों का आयोजन हो रहा है।
रविवार को एमजी रोड क्षेत्र से पुलिस ने पैदल मार्च भी निकाला। खरगोन की घटना के बाद प्रशासन लगातार संवेदनशील क्षेत्रों व सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए हैं। भ्रामक मैसेज चलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। परशुराम जयंती को लेकर ब्राह्मण समाज बड़ा गणपति से शोभायात्रा निकालेगा। शोभायात्रा को लेकर गृहमंत्री के आदेश पर प्रशासन ने अनुमति दी है। जबकि, पहले अनुुमति होल्ड पर रखी गई थी।