Highlights

इंदौर

त्योहारी भीड़ में रहेगी बदमाशें पर नजर

  • 30 Oct 2021

पर भीड़ का फायदा उठाकर चेन व पर्स लूटने वालों को सादी वर्दी में तैनात पुलिस पकड़ेगी
यातायात पुलिस करेगी नो व्हीकल जोन घोषित, भीड़ बढ़ी तो ट्रैफिक होगा परिवर्तित।
इंदौर। दीपावली पर बाजारों में भीड़ उमडऩे लगी है। इसका फायदा उठाकर चेन, पर्स मोबाइल चोरी करने वाले बदमाश भी सक्रिय हो चुके हैं। इन बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस सादे कपड़ों में बाजार में तैनात रहेगी। साथ ही संदिग्ध दिखने वाले लोगों पर नजर रखेगी। यदि घटना होती है तो बदमाशों को आसानी से पकड़ा जा सकता है।
इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने भी ट्रैफिक को कम करने के लिए नो व्हीकल जोन बनाने की तैयारी कर ली है।यातायात विभाग ने 15 दिन पहले से ही सिटी बसों को राजवाड़ा व अन्य ऐसे स्थानों पर जाने से रोक लगा दी है। यदि जरूरत पड़ी तो कुछ दिनों में सिटी वेन और आटो भी बंद कर दिए जाएंगे। यदि जरूरत पड़ी तो रूट भी परिवर्तित किए जाएंगे। इससे ट्रैफिक कम होगा और भीड़ का फायदा उठाकर बाइक से लूटपाट करने वाले बदमाश वारदात भी नहीं कर सकेंगे। पुलिस ने इसको लेकर प्लान तैयार कर लिया है। बाजारों में सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जाएगी, यदि बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देता है तो उसे कैमरों की मदद से तुरंत पकड़ लिया जाएगा।
एसपी पूर्व आशुतोष बागरी ने बताया कि पुष्य नक्षत्र से बाजारों में भीड़ बढऩे लगी है। दीपावली तक यह भीड़ लगातार बढ़ती जाएगी, ऐसे में बदमाश भी लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं। इसे देखते हुए पुलिस पहले से ही इन बदमाशों को पकडऩे के लिए तैयार है। एसपी ने उन थाना क्षेत्रों के प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं, जो बाजार क्षेत्र में आते हैं। उन्होंने कहा कि सभी टीआइ अपने क्षेत्र में बदमाशों पर नजर रखें। राजवाड़ा, बर्तन बाजार, मारोठिया बाजार, कपड़ा मार्केट सहित अन्य स्थानों पर सादा कपड़ों में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी मौजूद रहें।
ट्रैफिक एएसपी अनिल पाटीदार ने बताया कि राजवाड़ा व इसके आसपास के बाजार में यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने और भीड़ को नियंत्रित करने के के लिए सिटी बसों पर रोक लगा दी है। आने वाले समय में आटो व मैजिक वेन भी रोक दी जाएंगी।