Highlights

ग्वालियर

त्योहार मनाने जा रहा था रास्ते में मिली मौत

  • 24 Oct 2022

पानी की बोतल लेने पार कर रहा था रास्ता, तेज रफ्तार कार कुचल गई
ग्वालियर। ग्वालियर में बुआ के घर से अपने घर दीपावली मनाने जा रहे एक छात्र की रास्ते में मौत हो गई। ग्वालियर बायपास पर सिरोल इलाके में छात्र बाइक से उतरकर पानी की बोतल लेने रास्ता पार कर रहा था। तभी एक तेज रफ्तार एक्सयूवी कार उसे कुचल गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर डेड हाउस में रखवाया है। साथ ही कार चालक पर मामला दर्ज किया है।
शहर के थाटीपुर स्थित यादव भवन निवासी मयंक वर्मा पुत्र घनश्याम दास वर्मा एक निजी कंपनी में जॉब करते हैं। दो दिन पहले उनके घर झांसी से उनका मामा का लड़का आकाश वर्मा (20) आया था। बीते रोज वह दीपावली के त्योहार होने पर वापस अपने घर जाने के लिए निकला था। मयंक भी उसके साथ जा रहा था। अभी वह सिरोल थाना क्षेत्र स्थित ग्वालियर-झांसी बायपास पर पहुंचे थे कि तभी पानी की बोतल लेने के लिए आकाश बाइक से उतर कर रास्ता पार कर रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार आ रही एक्सयूवी क्क 11 ष्ट॥-5096 के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए आकाश को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही आकाश हवा में उछला और कार के पहिये के नीचे उसका सिर आ गया। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
आकाश को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन बचा नहीं सके
हादसे के बाद मयंक व अन्य लोगों ने आकाश को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस ने कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना
सिरोल थाना प्रभारी गजेन्द्र धाकड़ ने बताया कि कार की टक्कर लगने से एक युवक की मौत हुई है। मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।