इंदौर। उर्जा संकट के बीच पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी शहर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चाक चौबंद करने में जुटी है। सिटी सर्कल में बिजली कंपनी ने ऐसे फीडरों के सुधार पर ध्यान लगाया है जहां पर ट्रिपिंग ज्यादा है। पहले चरण में शहर के सात फीडरों का सुधार किया जा रहा है। इस बीच शहर से लगे राऊ-राजेंद्र नगर क्षेत्र में बढ़ते उपभोक्ताओं और बिजली की मांग पूरी करने के लिए नई ग्रिड का निर्माण शुरू कर दिया गया है।
रोशनी के त्योहार दीवाली के पांच दिनों में शहर में बिजली की मांग उच्चतम स्तर पर पहुंच जाती है। दीप पर्व के पहले दिन यानी धनतेरस पर बिजली की मांग सबसे ज्यादा होती है। दरअसल धनतेरस पर बाजार और व्यवसायिक संस्थान भी देर रात खुले रहते हैं। साथ ही घरों और उद्योगों से भी बिजली की मांग होती है। ताजा स्थिति में बिजली कंपनी सावधान है कि कही रोशनी के त्योहार पर ही बिजली आपूर्ति में खलल न पड़ जाए। अधीक्षण यंत्री (इंदौर शहर वृत्त) मनोज शर्मा के अनुसार बीते महीने जिन फीडरों पर ट्रिपिंग यानी अचानक बिजली बंद होने की संख्या ज्यादा थी हमने सर्वप्रथम उन पर ध्यान केंद्रीत किया। ऐसे फीडरों में शामिल संगम नगर फीडर नंबर 3 , संगम नंगर फीडर नंबर 4 पर बीते माह में नौ ट्रिपिंग दर्ज हुई थी।
इसके साथ ही इंडस्ट्रियल फीडर, महालक्ष्मी नगर फीडर और रेडीसन फीडर पर बीते माह में 6-6 ट्रिपिंग दर्ज हुई थी। इन फीडरों का अतिरिक्त मेंटेनेंस किया गया। साथ ही फीडरों में पुराने पुर्जों को बदला गया। इससे सभी फीडरों में अब ट्रिपिंग घटकर पांच से कम पर आ गई है। नार्थ जोन में 22 केवी ईएचपी लाइन जो पहले सिंगल सर्किट थी इससे बिजली आपूर्ति में बाधा की आशंका थी। अचानक खराबी आने पर सिंगल सर्किट लाइन से आपूर्ति रूक सकती थी। इस लाइन पर सुधार कार्य करते हुए इसे डबल सर्किट लाइन में परिवर्तित कर दिया गया है। ऐसे में किसी तकनीकी परेशानी के कारण अचानक बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होगी राऊ क्षेत्र में 33 केवी जीआइएस ग्रिड का निर्माण शुरू कर दिया गया है।
इंदौर
त्योहारों से पहले बिजली व्यवस्था सुधारने की कवायद, सात फीडरों पर ट्रिपिंग कम करने में जुटी बिजली कंपनी
- 21 Oct 2021