इंदौर। तीर्थयात्रा के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया है। आरोपियों ने सोशल मीडिया जैन समाज के ग्रुप में तीर्थयात्रा कराने का विज्ञापन दिया। आरोपियों का कहना था कि दो ट्रेन सम्मेद शिखरजी जा रही हैं। यात्रा से एक दिन पहले तक आरोपी समाज के लोगों के संपर्क में रहा। जब यात्रा वाले दिन स्टेशन पर पहुंचे तो पता कोई ट्रेन नहीं जा रही है।
अंकुश पिता रमेशचंद्र जैन निवासी बेटमा की शिकायत पर मोबाइल नंबर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया पर शगुन जैन की आइडी से एक विज्ञापन डाला था। इसमें उन्होंने सम्मेद शिखरजी तीर्थ स्थान पर यात्रा करवाने की बात कही। आरोपियों ने जो मोबाइल नंबर दिए थे इस नंबर पर संपर्क किया तो आरोपियों में से एक ने अपना नाम महावीर जैन बताया। आरोपी का कहना था कि दो ट्रेन उसने बुक कर रखी है। एक ट्रेन अहमदाबाद से जाएगी तो दूसरी ट्रेन मुंबई से जाएगी। अहमदाबाद से जाने वाली ट्रेन उज्जैन होते हुए जाएगी। आरोपी का कहना है कि वहां पर दान करना चाहते हैं वह भी उन्हें दे दें। इस पर आरोपियों के बताए खाते में 76 हजार 300 रुपए ट्रांसफर कर दिए। आरोपी यात्रा के एक दिन पहले तक उनसे संपर्क में रहा। वह तय दिन पर अपना ग्रुप के साथ में उज्जैन रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए, लेकिन वहां पर जाने पर पता चला कि कोई ट्रेन नहीं है। इस पर क्राइम ब्रांच को शिकायत की।
इंदौर
तीर्थयात्रा के नाम पर धोखाधड़ी
- 03 Apr 2023