Highlights

देश / विदेश

तिरुपति में बड़ा हादसा... भगदड़ में 6 लोगों की मौत

  • 09 Jan 2025

तिरुपति. हिंदू आस्था के बड़े केंद्र तिरुपति में बड़ा हादसा हो गया. यहां भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई. दरअसल, तिरुपति मंदिर के विशेष वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए 8 स्थानों पर टोकन काउंटर बनाए गए थे. इस दौरान ही बैरागी पट्टेदा इलाके और MGM स्कूल के काउंटर पर भगदड़ मच गई. यहां हजारों लोगों की भीड़ मौजूद थी. भगदड़ में कई लोग दब गए और 6 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में से एक महिला मल्लिका की पहचान हो गई है.
तिरुपति में हुए इस हादसे में करीब 25 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर दुख जताया है. बताया जा रहा है कि टोकन के लिए बनाए गए केंद्रों पर टोकन बंटने शुरू भी नहीं हुए थे, लेकिन इससे पहले ही यहां भगदड़ मच गई और इतना बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि 9 जनवरी की सुबह 10 बजे सीएम चंद्रबाबू नायडू घायलों से मिलने के लिए तिरुपति के अस्पताल पहुंचेंगे.बता दें कि हर साल वैकुंठ एकादशी पर तिरुपति वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है. देश के हर इलाके से लोग इस विशेष समय में तिरुपति के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. इस बार वैकुंठ द्वार दर्शन 10 जनवरी से 19 जनवरी तक होने हैं. इसके लिए ही टोकन बांटे जाने की व्यवस्था की गई थी. टोकन 9 जनवरी की सुबह से बांटे जाने थे, लेकिन इसके लिए 8 जनवरी की रात से ही लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. लोगों ने बैरागी पट्टीडा पार्क और MGM स्कूल सेंटर पर लाइन लगा ली. कुछ ही देर में 4 हजार से ज्यादा लोग इकट्ठे हो गए. इस दौरान ही भगदड़ मच गई.
साभार आजतक