Highlights

मनोरंजन

त्रिशला दत्त ने जीता ये प्राइज

  • 23 Sep 2019

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशला दत्त सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो समय-समय पर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. त्रिशला दत्त Photo) की फिर से कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. उन्होंने यह तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की हैं. संजय दत्त की बेटी त्रिशला दत्त की इन तस्वीरों को लोग खूब लाइक कर रहे हैं और अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. उनकी यह तस्वीरें सेन जेनैरो फेस्टिवल की है. त्रिशला दत्त ने इन तस्वीरों को शेयर कर एक कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा है: "आज मैंने यह यूनिकॉर्न जीता है. और मुझे कुछ नहीं पता कि इसका क्या करूंगी." त्रिशला दत्त ने इस तरह अपने जीते हुए प्राइज को फैन्स के साथ शेयर किया है. त्रिशला दत्त की यह फोटो खूब वायरल हो रही है. त्रिशला दत्त ने इससे पहले अपने बॉयफ्रेंड के निधन पर इमोशनल पोस्ट लिखी थी, जो चर्चा में बनी हुई थी.