Highlights

इंदौर

त्रि साप्ताहिक होगी हेरिटेज ट्रेन- रेलमंत्री ने दी स्वीकृति

  • 02 Aug 2024

सांसद ने उठाई थी मांग
इंदौर। देश के चुनिंदा शहरों में पर्यटन स्थलों पर दौडऩे वाली हेरिटेज ट्रेन आगामी दिनों में त्रि साप्ताहिक करने, इंदौर-पीथमपुर गतिशक्ति कार्गो के निर्माण तथा इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन का मुद्दा सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री के समक्ष रखा। सांसद की मांग पर हेरिटेज ट्रेन को त्रि साप्ताहिक करने की स्वीकृति दी गई। उन्होंने यह भी मांग रखी कि  राऊ, मांगल्या, राजेंद्र नगर,चंद्रावतीगंज स्टेशनों को अमृत योजना में शामिल कर विकसित करें। गौतमपुरा स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए  स्टॉपेज दिया जाए। इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन से मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो वंदे भारत चलाई जाए। इससे बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।
इंदौर के लिए नई ट्रेन चलाने के लिए पत्र
रेलमंत्री को पत्र लिखा कि इंदौर के लिए कुछ रुटों पर नई ट्रेनें चलाई जाए। इसमें इंदौर-मुंबई स्लीपर वंदे भारत प्रतिदिन, इंदौर-दिल्ली स्लीपर वंदे भारत, इंदौर- दिल्ली सुपरफास्ट प्रतिदिन, इंदौर दरभंगा पटना, इंदौर जयपुर वंदे भारत ट्रेन, पाताल पानी से कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन को इंदौर से कनेक्ट किया जाए।