अभिनेता-निर्माता महेश बाबू ने खुद के कोविड-19 से संक्रमित होने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, "सभी आवश्यक सावधानियां...बरतने के बावजूद...मैं कोविड-19 पॉज़िटिव हूं...मुझमें हल्के लक्षण हैं...घर पर आइसोलेटेड हूं...मेडिकल गाइडेंस का पालन कर रहा हूं।" बकौल अभिनेता, सभी से टीकाकरण करवाने का आग्रह करता हूं क्योंकि यह गंभीर लक्षणों, अस्पताल में भर्ती होने के जोखिम को कम करता है।