Highlights

विविध क्षेत्र

तेलंगाना की फोटोग्राफर बेटी के नाम बड़ी उपलब्धि

  • 07 Jul 2023

वोग फैशन मैगजीन पर जगह पाना या छपना अपने आप में ही बड़ी उपलब्धि है। कई भारतीय सेलिब्रिटीज के नाम ये उपलब्धि दर्ज है, लेकिन इस बार भारत की एक छात्रा का नाम वाॅग के साथ जुड़ा है। तेलंगाना की जनजातीय छात्रा की क्लिक की हुई तस्वीर को वोग इटालिया में शामिल किया गया है। 19 साल की छात्रा की इस सफलता पर वह काफी खुश हैं। न केवल उनकी तस्वीर को वोग इटालिया ने प्रकाशित करने के लिए चुना, बल्कि तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव ने ट्वीट करके उनकी प्रशंसा भी की। आइए जानते हैं वोग इटालिया में तेलंगाना की जिस बेटी के क्लिक की हुई तस्वीर को जगह दी है, उनके बारे में और उस तस्वीर की खासियत के बारे में।
ममता गुगुलोथ 19 वर्ष की हैं और तेलंगाना जनजातीय कल्याण ललित कला अकादमी, सिरिसिल्ला के दूसरे वर्ष की छात्रा हैं। यह एक रेसिडेंट कॉलेज है जहां युवा आदिवासियों को शिक्षा, भोजन और आवास मुफ्त प्रदान किया जाता है।
ममता उन 13 स्टूडेंट्स में से एक हैं, जिनका फोटोग्राफी और डिजिटल इमेजिंग में बीए (आनर्स) के पहले बैच में नामांकन हुआ था। ममता बताती हैं कि उन्होंने फोटोग्राफी कोर्स ज्वाइन किया क्योंकि वह हमेशा से कुछ रचनात्मक करना चाहती थीं। कुछ समय बाद में फोटोग्राफी से प्यार हो गया, खासकर फैशन फोटोग्राफी से।  
ममता के गुरु रघु थाॅमस मुंबई बेस्ड प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं, जो दो साल पहले  सिरिसिल्ला रहने लगे, जब फोटोग्राफी कोर्स की शुरुआत हुई।
ममता ने जो तस्वीर क्लिक की है, वह एक जनजातीय महिला की है, जिसने खूबसूरत पारंपरिक पोशाक और सिर पर घूंघट लिया है। इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए मंत्री रामाराव ने लिखा, इस खूबसूरत तस्वीर को मशहूर फैशन मैगजीन वोग इटालिया ने चुना है। जिसे ममता गुगुलोथ ने क्लिक की है। ममता और उनके गुरु को मेरी शुभकामनाएं।
साभार अमर उजाला