Highlights

इंदौर

तालाबों के जलस्तर में सुधार

  • 29 Jul 2021

इंदौर। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर ने आई नमी के कारण चार दिनों से हो रही रिमझिम ने न सिर्फ जुलाई का कोटा पूरा किया है। इस बारिश से तालाब भी हिलोरे मारने लगे हैं। तालाबों के जल स्तर में ज्यादा तो नहीं, लेकिन कुछ सुधार जरूर हुआ है। पिछले साल की तुलना में यशवंत सागर और बड़ा बिलावली अब सिर्फ 2 से 3 फीट ही खाली हैं। शहर को पीने का पानी देने वाले यशवंत सागर तालाब में पिछले साल 27 जुलाई को 15 फीट पानी था। यह 13 फीट तक भर गया है। सबसे गहरे तालाब बिलावली में भी सिर्फ तीन फीट का अंतर है। बड़ा सिरपुर, छोटा सिरपुर और पीपल्यापाला तालाब का लेवल भी सुधर रहा है।