Highlights

देश / विदेश

तालिबान का दावा : अफगानिस्तान के 85 फीसदी क्षेत्र पर कब्जा, भारत ने वापस बुलाए 50 कर्मी

  • 11 Jul 2021

नई दिल्ली । अमेरिकी सैनिकों की रवानगी के बाद तालिबान ने अफगानिस्तान के 85 फीसदी क्षेत्र पर अपना कब्जा होने का दावा किया है, जिसके बाद भारत ने भी कंधार में कॉन्सुलेट बंद कर अपने कर्मचारियों को वापस बुलाने का फैसला किया। भारत ने अपने 50 से ज्यादा राजनयिकों और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों को वायुसेना को विशेष विमान से वापस बुलाया है। 
खबरों के मुताबिक, भारत ने शनिवार को अपने कर्मचारियों को वापस बुलाया। बता दें कि महज चार दिन पहले ही भारत ने कहा था कि काबुल में उसके दूतावास और कंधार के साथ ही मजर-ए-शरीफ में स्थित कॉन्सुलेट को बंद करने की फिलहाल भारत की कोई योजना नहीं है। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि अफगानिस्तान में लगातार खराब होती जा रही सुरक्षा व्यवस्था पर भारत अपनी करीबी नजर बनाए हुए है और भारतीय नागरिकों का साथ ही अधिकारियों को भी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि भारतीय राजनयिकों, सपोर्ट स्टाफ और गार्ड्स को वापस नई दिल्ली बुलाने के बाद कंधार में भारतीय कॉन्सुलेट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है। 
credit- लाइव हिन्दुस्तान