Highlights

इंदौर

तालाब में गिरी मजदूरों से भरी पिकअप, 11 घायल

  • 25 Dec 2023

इंदौर। महू के बडग़ोंदा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम जामली में मजदूरों से भरी एक पिकअप वाहन रविवार सुबह तालाब में जा गिरा। हादसे में 11 लोग घायल हो गए, जिन्हें 108 की मदद से शहर के सिविल अस्पताल लाया गया। यहां सभी का इलाज चल रहा है।
दरअसल, रविवार को धामनोद से महू की ओर आ रही मजदूरों से भरी पिकअप वाहन असंतुलित होकर ग्राम जामली के पास तालाब में जा गिरा। राहगीरों ने बताया पिकअप वाहन में 65 से ज्यादा मजदूर सवार थे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल तालाब में उतर कर पिकअप में से लोगों को बाहर निकला और 108 को सूचना दी।
मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस घायलों को शहर के सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंची। यहां 11 घायलों का इलाज चल रहा है, फिलहाल इन घायलों को मामुली चोट आई है। मामले की जानकारी लगते ही बडगोंदा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची ।