Highlights

इंदौर

तालाब में डूबे दो नाबालिग

  • 21 Sep 2023

इंदौर। औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सागौर थाने के अंतर्गत बाछनपुर और शंकरपुरा के बीच स्थित तालाब में में दो बच्चे की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से शव को निकाला गया।
तालाब गहरा होने के कारण दोनों की मौके पर मौत हो गई। दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीथमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे दोस्त थे और बाइक से नहाने के लिए तालाब के किनारे गए थे सुबह घर से नहाने का बोल कर गए थे और बाइक को तालाब के किनारे खड़ी कर दी।
दोपहर तक घर पर नहीं पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई तो तालाब के आसपास ग्रामीणों ने बताया बाइक खड़ी हुई है और तालाब के किनारे कपड़े पड़े हुए हैं देखा गए थे। सूचना मिलते पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
पुलिस को अंदेशा हुआ की तालाब में बच्चे कहीं डूब नहीं गए हो वहीं पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद में दोनों बच्चों के शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए पीथमपुर की नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। जिन दो बच्चों की मौत हुई है उनके नाम इस प्रकार हैं, 01 आयुष पिता,गोपाल 14 वर्ष यशवंत पिता ,जितेंद्र 14 वर्ष है। दोनों ही नाबालिग बच्चे ग्राम बाझनपूर निवासी बताएं जा रहे हैं। दोनों बच्चे एक परिवार के हैं।