इंदौर। सिमरोल थाना क्षेत्र में आने वाले महू सिमरोल मार्ग पर स्थित तलाब में युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना दोपहर की बताई जा रही है। शाम को जैसे ही सिमरोल पुलिस को इसकी जानकारी लगी तो पुलिस ने सर्चिंग शुरू की।
रविवार को सिमरोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मेमदी में आने वाले एक तालाब में महू के इंदिरा गांधी कॉलोनी में रहने वाले 21 वर्षीय रितेश पिता संजय की तालाब में डूबने के दौरान मौत हो गई। सिमरोल टीआई धर्मेंद्र शिवहरे ने बताया कि युवक तालाब में नहाने आया था। इसी दौरान वह पानी में डूब गया घटना की जानकारी लगते ही सर्चिंग करवाई गई। काफी मशक्कत के बाद रात 8 बजे तलाब से युवक के शव को बाहर निकाला गया।
अंधेरा होने के चलते ग्रामीणों की मदद के साथ किसान टॉर्च के सहारे तलाब में लाइट दिखाई गई। चारों ओर अंधेरा होने के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। काफी मशक्कत कर ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को बाहर निकाला है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल महू भेजा है। पूरे मामले की जांच जारी है।
इंदौर
तालाब में डूबा युवक, मौत रात में निकाला शव
- 02 May 2022