जयपुर। राजस्थान के पाली जिले के रास थाना क्षेत्र में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक तालाब में नहाने उतरे दो सगे भाईयों सहित चार बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि रास गांव में बने तालाब में दो सगे भाईयों सहित चार बच्चे नहाने के लिए उतरे थे और एक-दूसरे को बचाने के फेर में चारों की पानी में डूबने से मौत हो गई। मरने वालों की पहचान दो सगे भाईयों जगदीश मेघवाल (12), अजय मेघवाल (10) और अजान (16) तथा आसिफ (10) के रूप में की गई है।
पुलिस बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए और इस संबंध में अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 174 में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
साभार - अमर उजाला
जयपुर
तालाब में नहाने उतरे चार बच्चों की पानी में डूबने से मौत
- 05 Aug 2021