सागर। मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम ने लच्छू चौराहा स्थित तेल व्यापारी के यहां छापा मारा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे व नायब तहसीलदार सोनम पाण्डेय की टीम ने सुनील कुमार केसवानी की गोदाम में जांच की। अधिकारियों ने बताया कि व्यापारी के खिलाफ शिकायत मिली थी जिसमें कहा था कि उनके द्वारा यूपी, ग्वालियर से संदिग्ध सरसों का तेल बुलकर जिला में बेचा जा रहा है। इस दौरान तेल गोदाम में हाथी ब्रांड एवं स्वास्तिक गोल्ड सरसों तेल पाया गया, जिसके संबंध में व्यापारी द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए।
पूछताछ के दौरान सुनील कुमार ने उक्त माल अंडर कटिंग का बताया। माल की गुणवत्ता संदिग्ध होने से खाद्य तेल के नमूने जांच के लिए भेजे गए। करीब 3695 लीटर खाद्य तेल जब्त किया गया है। जब्त तेल की कीमत करीब साढ़े छह लाख रुपए आंकी गई है। तेल गोदाम को मौके पर सील कर दिया गया।
सागर
तेल व्यापारी के यहां छापा,नहीं मिले बिल, 3695 लीटर तेल जब्त
- 23 Nov 2022