हिंदूवादी संगठनों ने किया विरोध
छिंदवाड़ा। झिलमिली में डीपी मिश्रा स्कूल में बवाल हुआ है। तिलक लगाकर आए छात्रों को स्कूल टीचर ने धमकी दी है। साथ ही कहा है कि तिलक लगाकर स्कूल नहीं आएं। इसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने विरोध किया है। विरोध में संगठन के लोगों ने सिवनी हाईवे को जामकर दिया है। सूचना मिलते ही तहसीलदार तेकाम और टीआई शशि विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे। इसके बाद बजरंग दल और हिंदू संगठनों को समझाया है।
हिंदूवादी संगठन स्कूल टीचर पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बजरंग दल के पवन रघुवंशी ने बताया कि कक्षा नौवीं का छात्र सूर्य वर्मा और अन्य एक छात्र अपने माथे पर तिलक लगाकर स्कूल गए थे। स्कूल की टीचर खान मैडम ने तिलक लगाकर स्कूल न आने की बात कहते हुए छात्रों को धमकाया है। इसी बात को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल के बाहर जोरदार हंगामा और विरोध प्रदर्शन करते हुए संबंधित टीचर के खिलाफ नारेबाजी की है।
राज्य
तिलक लगाकर स्कूल आए छात्रों को टीचर ने धमकाया
- 25 Jul 2023