इंदौर। जीत नगर में बच्चों को ताश खेलना सिखाने का विरोध करने पर तीन लोगों ने तलवार से हमला बोल दिया। हमलावरों ने पिता-पुत्र को गंभीर रुप से घायल कर दिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। भंवरकुआ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राणघातक हमले का केस दर्ज किया है।
जीतनगर निवासी प्रतीक जाधव ने पुलिस को बताया कि पालदा में रहने वाला सागर करोले बच्चों को ताश पत्नी खिलाना सिखा रहा था। वह ताश के जरिए जुए के दाव लगाना भी बता रहा था। मैने सागर की इस हरकत का विरोध किया। तो सागर करोले ने गाली-गलौज शुरु कर दी। वह आटो रिक्शा से तलवार निकाल कर लाया तो मेरे पास खड़े युवराज की गर्दन पर हमला कर दिया। उसके साथ ही प्रकाश ने मेरे सिर पर तलवार से वार कर दिया। मेरे पिता मुकेश बीच-बचाव करने आए तो आरोपियों ने उन पर भी टामी से हमला कर दिया। पुलिस ने प्रतीक जाधव, जीतनगर की शिकायत पर सागर करोले निवासी पालदा, प्रकाश करोले, राजेश चौधरी पर हत्या के प्रयास के मामले में केस दर्ज किया है।
इंदौर
ताश खिलाने से रोका तो चलाई तलवार,पिता-पुत्र सहित तीन हो गए घायल,तीन पर केस
- 29 Jan 2024