इंदौर। शहर के लोग बारिश के सीजन में भी लगातार जलसंकट भुगतने को मजबूर हैं। रविवार को लगातार तीसरे दिन संगम नगर टंकी से जल वितरण नहीं किया गया। इससे टंकी से जुड़ी कालोनियों के लोग काफी परेशान हुए। लोगों का कहना है कि जल वितरण नहीं होने पर नगर निगम टैंकरों की भी व्यवस्था नहीं करता। हालत यह है कि लोगों को पीने के साथ दैनिक उपयोग का पानी भी नहीं मिल पाता।
इसी तरह की परेशानी पीडब्ल्यूडी टंकी से जुड़े क्षेत्रों में रविवार को हुई। टंकी से जुड़ी कालोनियों में जल वितरण का समय सुबह सात बजे है, लेकिन साढ़े सात बजे जल आपूर्ति शुरू हुई और आधा घंटा भी पानी नहीं दिया गया। इस संबंध में नर्मदा परियोजना के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि संगम नगर टंकी से जुड़ा एक वाल्व खराब हो गया है। उसे शनिवार को सुधार के लिए भेजा गया है। इस वजह से टंकी से जल वितरण नहीं हो पा रहा है। सोमवार को वाल्व लगाकर टंकी से जुड़े क्षेत्रों में जल आपूर्ति करेंगे। पीडब्ल्यूडी टंकी से कम मात्रा और कम समय जल वितरण को लेकर यंत्री बोले कि शनिवार को शहर के पश्चिमी क्षेत्र की टंकियां कम मात्रा में भर पाई थीं। इस कारण रविवार को पीडब्ल्यूडी टंकी के साथ होने वाले सीधे जलप्रदाय में कटौती की गई। इसी वजह से कम जल वितरण हो सका।
इंदौर
तीसरे दिन भी नहीं बंटा पानी
- 26 Jul 2021