Highlights

इंदौर

तीसरी मंजिल से कूदा

  • 22 Jan 2022

इंदौर। खंडवा के युवक ने तेजाजीनगर इलाके में रहने वाली युवती से विवाह किया। ससुराल वालों ने उसे इंदौर बुलवाया,वह घर जमाई की तरह यहां रहने लगा। ससुराल वालों ने उसे नौकरी लगवाई तो उसने नौकरी भी छोड़ दी। आदतन शराबी इस पति की हरकतों से परेशान पत्नी ने तेजाजीनगर थाने में शिकायत दर्ज करवा दी। इस शिकायत के बाद तो उसका पारा सातवें आसमान पर चढ गया। वह फिर हंगामा करने लगा। तब ससुराल वालों ने पुलिस को डायल 100 पर सूचना दी। पुलिस आई तो युवक तीसरी मंजिल से कूद गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
खंडवा के रहने वाले राहुल पिता रामदास ने सेटेलाइट वैली में रहने वाली दुर्गा से करीब साल भर पहले शादी की थी। शादी के बाद वह भी इंदौर आकर रहने लगा। घर जमाई की तरह रहने वाले राहुल ने शराब पीना शुरु कर दिया। वह अक्सर नशे में धुत्त रहता था। पत्नी ने समझाया लेकिन वह नहीं माना और शराब पीकर दुर्गा के साथ मारपीट भी करने लगा। दुर्गा ने पुलिस को शिकायत करवा दी। इसे जब पता चला तो उसने ससुराल में हंगामा शुरु कर दिया। ससुराल वालों ने डायल 100 पर इसकी सूचना दी। पुलिस टीम पहुंची,टीम को देखकर राहुल तीसरी मंजिल से कूद गया। उसे काफी चोटें आई हैं। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तेजाजीनगर पुलिस जांच कर रही है।