इंदौर। चदंन नगर में रहने वाला 8वीं क्लास का स्टूडेंट रविवार देर रात तीसरी मंजिल से नीचे आ गिरा। इस दौरान वह शेड़ ओर तारों से भी टकराया। उसे उपचार के लिये पड़ोसी ओर परिवार के लेाग एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।
पुलिस के मुताबिक घटना रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच की है। न्यू फ्रेंडस कॉलोनी में रहने वाला आदिल(16)पुत्र अख्तर कुरैशी अपने घर की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया था। जहां रात में ही उसकी अस्पताल में मौत हो गई। पड़ोसी रईस ने बताया कि आदिल रात में बाथरूम करने के बाहर आया था। इसी दौरान उपर से फिर फिसलने से वह बाहर की तरफ गिरा। जहां तारो में उलझकर नीचे आ गया। उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। रईस के मुताबिक रात को आवाज आने पर वह घर के बाहर आए थे। जिसके बाद वह मदद के चलते अस्पताल पहुंचे थे। आदिल के पिता अख्तर बैग बनाने का काम करते है। परिवार में बड़ा भाई भी है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को मौके पर टीम को भेजा जाएगा। मामला हादसा या कुछ ओर इसकी जांच की जाएगी।
इंदौर
तीसरी मंजिल से गिर आठवी का छात्र, मौत
- 22 May 2023