Highlights

इंदौर

तीसरी रात भी चला पुलिस का अभियान, शराबी और चाकूबाजों की धरपकड़

  • 21 Aug 2023

इंदौर। शुक्रवार और शनिवार के बाद रविवार की रात को भी इंदौर पुलिस एक्शन में नजर आई। पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर ने चारों जोन के पुलिस उपायुक्त को अमलें के साथ मैदान में उतारा। रात 10 बजे पलासिया स्थित पुलिस कंट्रोल पर ब्रिफिंग कर सभी को टास्क देकर रवाना किया। पुलिस का जोर नशाखोरी और चाकूबाजी पर था। नशे में वाहन चलाने वालों को ब्रिथएनालाइजर से जांच की और कारें जब्त कर ली।
शराब दुकानों के बाहर खड़ी भीड़ और खुले में शराब पीने वालों को पकड़ कर केस बनाए। उन दुकानों की जांच कि जो नाइट कल्चर के दायरे में खुली हुई थी। बाहर खड़े होकर सिगरेट पीने वालों के विरुद्ध तंबाकू नियंत्रण कानून के तहत कार्रवाई की।दुकानों के लाइसेंस और नियम-शर्तों को देखा गया। इस दौरान कनाडिय़ा पुलिस ने शराब दुकान के पास एक बदमाश को चाकू सहित पकड़ा।
इंदौर में पिछले दिनों हत्या और चाकूबाजी की बढ़ती वारदात के बाद पुलिस ने शनिवार रात से कार्रवाई का अभियान शुरू किया था। जिसमें देर रात तक 6 घंटे में 1600 अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को पकडक़र उनसे माफी मंगवाई गई। इस दौरान 30 चाकूबाजों को भी पकड़ा गया। पूरी रात पुलिस के आला अधिकारी भी इस कार्रवाई में जुटे रहे।