Highlights

इंदौर

तकनीकी फाल्ट, कार तालाब में जा गिरी, तीन बाल बाल बचे

  • 08 Jan 2022

इंदौर। समीपस्थ महू के समीप ग्राम जामली में बड़ी घटना टल गई और तीन लोगों की जान बच गई। दरअसल चलती कार का स्टेरिंग लॉक हो गया और बेकाबू हुई कार तालाब में जा घुसी गिरी। गनीमत रही कि कार में सवार तीन लोग सुरक्षित बाहर निकल आए।
शुक्रवार को ग्राम जामली में मानपुर की ओर से आ रही कार का अचानक स्टेरिंग लॉक हो गया तेज रफ्तार होने के कारण कार सीधे तालाब में जा गिरी। हालांकि कार में सवार तीनों युवक सकुशल बाहर निकल आएए अन्यथा  बड़ा हादसा हो सकता था। आपको बता दें कि जहां पर यह हादसा हुआ वहां पर एक अंधा मोड़ भी है जिसके कारण आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं। फिलहाल कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से कार को तालाब से बाहर निकाला गया।  
कार सवार सभी लोग जानापाव से आ रहे थे एवं नगर स्थित अपनी साइट पर काम करने जा रहे थे। कार सवारों के नाम राजेश निनामाए मुकेश कटारे एवं दीपक चौहान हैंए कार राजेश की थी जबकि मुकेश और दीपके उनके यहाँ नोकरी करते हैंए गनीमत ये रही कि सभी कार सवार लोग तैरना जानते थेएइसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। एक प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण ने बताया कि घटना आज शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे की हैए एक लाल मारुति स्विफ्ट कार डच्04ब्ठ0266 बिचौली.मानपुर तरफ से महू की ओर आरही थीए तभी अचानक कार का संतुलन बिगड़ा एवं वो लहराते हुए तालाब में जा गिरीए तब राहगीरों एवं ग्रमीणों ने तैर कर बाहर आते कार सवार तीन युवकों को देखा एवं उन्हें बाहर निकालाए तालाब में काफी पानी होने के कारण कार पूरी तरह डूब चुकी थीए उसकी केवल छत थोड़ी थोड़ी नजर आरही थीए तब जेसीबी और ग्रामीणों की मदद से कार को बाहर निकाला गया। कार सवार एक युवक ने बताया कि स्टीयरिंग में तकनीकी खराबी से वो फैल हो गयाए जिससे हम कार पर नियंत्रण खो बैठे और हादसा हो गयाए हम सब सुरक्षित बाहर निकल आए।