बिजली कंपनी मुख्यालय में दो अधीक्षण यंत्रियों को भावभीनी विदाई
इंदौर। किसी भी अधिकारी, कर्मचारी को कार्य को लेकर तत्परता, सरलता, स्पष्टता ही उसे सफलता दिलाती है। मुझे बिजली कंपनी के कार्यकाल में अधीक्षण यंत्री अमित सक्सैना, अधीक्षण यंत्री सह संयुक्त सचिव डीके पाटीदार का काफी सहयोग मिला। इससे कंपनी प्रशासन, उपभोक्ता सेवाओं, कर्मचारी कल्याण, प्रोजेक्ट आदि के कार्यों को समय पर पूरा किया जा सका।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने ये विचार व्यक्त किए। वे गुरुवार की शाम पोलोग्राउंड इंदौर स्थित कंपनी मुख्यालय में श्री सक्सैना एवं श्री पाटीदार की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे। श्री तोमर एवं मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य ने दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिक चिन्ह भेंटकर दीर्घकालीक सेवाओं के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर निदेशक श्री पुनीत दुबे, कार्यपालक निदेशक श्री संजय मोहासे, गजरा मेहता, वरिष्ठ अधिकारी एसएल करवाड़िया, एसआर सेमिल, एसआर बमनके, रवि मिश्रा, आरके नेगी आदि विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। संचालन श्रीमती रीना चौधरी ने किया। आभार माना मनोज कौशल ने। बिजली कंपनी की विभिन्न शाखाओं के कार्मिकों ने दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों को भावभीनी विदाई दी। दोनों ही सेवानिवृत्त अधिकारियों के परिजनों ने पैंतीस वर्ष की सेवाओं के दौरान के अनुभवों के बारे में बताया।
इंदौर
तत्परता, सरलता, स्पष्टता ही अधिकारी की सफलता के प्रमुख गुण- तोमर
- 01 Sep 2023