नई दिल्ली। तमिल बिग बॉस के जरिए चर्चा में आईं अभिनेत्री यशिका आनंद की सड़क दुर्घटना का शिकार हो गईं. यशिका को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, उनकी दोस्त वल्लिचेट्टी भवानी की मौके पर ही मौत हो गई.
चश्मदीदों के मुताबिक एक ओवरस्पीड एसयूवी ईसीआर रोड पर जा रही थी. कार ने सेंटर मीडियन को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरी. घटना के बाद वहां मौजूद लोग कार में सवार लोगों को बचाने पहुंचे.
तीन लोगों को कार से बाहर निकाला गया जिसमें यशिका भी थीं. तीनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. जबकि यशिका की दोस्त वल्लिचेट्टी भवानी कार के अंदर बुरी तरह फंसी हुई थी. उन्हें बचाने के लिए मदद का इंतजार किया जा रहा था लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
मनोरंजन
तमिल बिग बॉस फेम अभिनेत्री यशिका रोड एक्सिडेंट में घायल, दोस्त की मौत
- 25 Jul 2021