Highlights

देश / विदेश

तमिलनाडु के इरोड के सांसद ए गणेशमूर्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत

  • 28 Mar 2024

इरोड। तमिलनाडु के इरोड के सांसद ए गणेशमूर्ति की गुरुवार सुबह कोयंबटूर के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, हाल ही में उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया था। सूत्रों ने बताया कि सांसद गणेशमूर्ति का आज सुबह 5:05 बजे कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। 
मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके) के मौजूदा सांसद को कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास करने के बाद 24 मार्च को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सांसद को रविवार को उल्टी की शिकायत के बाद बेहोशी की अवस्था में इरोड के अस्पताल में भर्ती किया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोयंबटूर के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था। 
गणेशमूर्ति टिकट नहीं मिलने के बाद से परेशान बताए जा रहे थे। उनकी पार्टी एमडीएमके का तमिलनाडु की सत्ताधारी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के साथ गठबंधन है। दोनों पार्टियों ने हाल ही में इरोड से एमडीएमके महासचिव वाइको के बेटे दुरई वाइको को अपना उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। वाइको ने रविवार को कहा था कि पार्टी की कोर टीम ने काफी विचार-विमर्श के बाद दुरई को लोकसभा चुनाव में उतारने का फैसला किया है। 
साभार लाइव हिन्दुस्तान