Highlights

शिवपुरी

तलाक-तलाक-तलाक कहकर सऊदी अरब भागा शौहर

  • 05 May 2022

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में तीन तलाक का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के खनियाधाना में 23 साल की एक विवाहिता को उसके शौहर और ससुरालवाले दहेज के लिए प्रताडि़त कर रहे थे. जब पत्नी ने मायके से दहेज लाने से इंकार कर दिया तो लालची शौहर अपनी पत्नी को तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर सऊदी अरब भाग गया. पीडि़ता ने थाने में शिकायत की. उसकी शिकायत पर पति सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.
शिवपुरी जिले के खनियाधाना की मदीना मस्जिद के पास रहने वाली 23 साल की विवाहिता अपने पिता के साथ एफआईआर कराने थाने पहुंची. विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 22 अक्टूबर 2019 को खनियाधाना के गढिय़ाना मोहल्ला निवासी मुस्तफा अली के साथ हुई थी. शादी के बाद कुछ समय तक सबकुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन कुछ महीनों के बाद उसका शौहर मुस्तफा और ससुरालवाले उसे कम दहेज लाने का ताना मारते थे. शौहर और ससुरालवाले उसे मोटरसाइकल और एक लाख रुपए लाने के लिए प्रताडि़त करने लगे. यहां तक कि उसे दहेज के लिए घर से बाहर भी निकाल दिया. इतना होने के बाद भी वो बदनामी के डर से ससुराल में रहती रही.
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि जब उसने मायके से मोटरसाइकिल और एक लाख रुपए कैश लाने से मना कर दिया तो इसके बाद शौहर मुस्तफा और ससुरालवालों ने उस पर जुल्म ढाना शुरू कर दिया. इस दौरान जब वह बीमार हुई तब भी उसकी सास और देवरों ने उसे प्रताडि़त करना बंद नहीं किया. इसी साल 2 फरवरी की रात शौहर मुस्तफा ने उसके साथ मारपीट की. रात 8 बजे शौहर ने उसे तीन तलाक बोला और सऊदी अरब चला गया. विवाहिता ने बताया कि इतना होने के बाद भी मेरी मां और पिता मेरे शौहर को समझाने में लगे रहे, लेकिन वह बिना दहेज के रखने के लिए तैयार नहीं हुआ. विवाहिता की शिकायत पर खनियाधाना पुलिस ने शौहर मुस्तफा सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.