इंदौर। इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है। पीडिता के मुताबिक पति से तलाक के बाद वह इंदौर में रह रही है। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसके साथ रेप किया। डेढ माह बाद पीडि़ता को गर्भ का पता चला तो उसने पुलिस से शिकायत कर दी।
एसीपी परदेशीपुरा(आईपीएस) नरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि महिला ने बताया कि 2014 में उसकी शादी जयपुर में हुई थी। पति से विवाद के बाद 2019 में इंदौर आ गई। 2 साल बाद 2021 में उसका तलाक हो गया। इसके बाद इंस्टाग्राम पर उसकी 2023 में अभिषेक पिता अनिल रायकवार निवासी खजराना से दोस्ती हुई। अभिषेक ने पीडि़ता के घर आना-जाना शुरू कर दिया। इस बीच अभिषेक ने पीडि़ता को शादी का झांसा दिया और कई बार संबंध बनाए। कुछ दिन पहले अभिषेक को उसने संबंध बनाने से इंकार कर दिया इसके चलते आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और मोबाइल तोड़ दिया। बाद में पीडि़ता की तबीयत बिगड़ी उसने जांच कराई तो पता चला कि उसे डेढ माह का गर्भ है। अभिषेक को यह बात बताई तो उसने कहा कि गर्भपात करा ले। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
इंदौर
तलाकशुदा से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
- 09 May 2024