Highlights

गोपालगंज

तस्करों के पास मिला करोड़ों का रेडियोएक्टिव कैलिफोर्नियम

  • 10 Aug 2024

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस ने तीन तस्करों को पकड़ा है, जिनके पास करोड़ों रुपये की कीमत का 50 ग्राम रेडियोएक्टिव पदार्थ मिला है. इसका इस्तेमाल परमाणु रिएक्टर (Nuclear Reactor) में होता है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया. गोपालगंज पुलिस ने इसकी जानकारी परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) के अधिकारियों को दी है.
एजेंसी के अनुसार, गोपालगंज में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद कुचायकोट पुलिस स्टेशन एरिया में बलथारी इलाके से तीन लोगों को पकड़ा गया. पूछताछ कर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास 50 ग्राम रेडियोएक्टिव पदार्थ 'कैलिफोर्नियम' मिला. उनके पास से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने बयान में कहा है कि कैलिफोर्नियम की जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया है. सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस रेडियोएक्टिव पदार्थ का उपयोग परमाणु रिएक्टरों को शुरू करने, कोयला बिजली संयंत्रों में, कैंसर के इलाज और तेल की ड्रिलिंग के लिए किया जाता है.
इस मामले को लेकर एसपी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि संदिग्ध 50 ग्राम Californium रेडियोएक्टिव पदार्थ के साथ 3 तस्कर अरेस्ट किए गए हैं. गुप्त सूचना पर कुचायकोट थाने, DIU टीम, SOG-7 व STF ने बलथरी चेक पोस्ट पर छापेमारी की थी.
तीनों आरोपियों की जब तलाशी ली गई तो संदिग्ध 50 ग्राम Californium (एक बहुमूल्य रेडियोएक्टिव पदार्थ) मिला. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
साभार आज तक