इंदौर। पुलिस को देखकर तस्कर ने भागने लगा। भागने के चक्कर में उसका बैलेंस बिगड़ा और वह गाड़ी सहित नीचे गिर गया इससे उसका पैर टूट गया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से ब्राउन शुगर व पिस्टल बरामद की। आरोपी के खिलाफ एनडपीएस एक्ट व आ र्स एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध पुलि पेट्रोल पंप के आगे खड़ा है उसके पास बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ है,ऐसे में एक टीम बताए गए स्थान पर भेजी गई। पुलिस की टीम जैसे ही गुटकेश्वर महादेव मंदिर के पास पहुंची आरोपी उन्हें देखकर भागने लगा। इस दौरान उसने तेज गति से दोपहिया वाहन दौड़ा दिया। भागने के दौरान उसका बैलेंस बिगड़ा और वह बाइक सहित जमीन पर गिर गया। इससे उसका पैर टूट गया। गिर त में आए बदमाश से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम समीर उर्फ सैंडी पिता रफीक अंसारी निवासी आजाद नगर बताया। उसके पास से क्राइम ब्रांच ने 45 ग्राम ब्राउन शुगर ,देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिर त में आया समीर लिस्टेड गुंडा है उस पर शहर के अलग अलग थानों में करीब दस अपराध दर्ज हैं। उस पर एनडीपीएस व आ र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
तस्कर पकड़ाया ब्राउनशुगर व पिस्टल मिली
- 30 Nov 2024