Highlights

इंदौर

तस्कर से मिला 25 लाख का गांजा

  • 09 Sep 2024

इंदौर। इंदौर उसके आसपास के क्षेत्र में गांजा की तस्करी करने वाले आगर मालवा का एक तस्कर को नारकोटिक्स विंग ने गिर तार कर 25 लाख का गांजा तथा एक कार जब्त की। नारकोटिक्स विंग के डीआईजी महेश चंद्र जैन ने बताया कि मुखबिर से सूचा मिली थी कि एमआर 10 के पास एक कार में कोई तस्कर किसी को गांजे की खेप देने आया है। इस पर विंग के निरीक्षक प्रवीण ठाकरे की टीम को मौके पर भेजा गया था। टीम ने जब तस्कर को रोकने का प्रयास किया तो उसने अपनी गाड़ी ग्राम भांगिया की ओर मोड़ दी और भागने का प्रयास किया।टीआई ने भी उसका पीछा किया और गाडिय़ां अड़ाकर पकड़ लिया। जैन ने बताया कि आरोपी के पास 50 किलो से अधिक गांजा मिला है जिसकी कीमत करीब 25 लाख रूपए है वहीं जिस कार से वह माल ले जा रहा था उसे भी जब्त कर लिया गया है। टीआई ने बताया कि आरोपी को जब कोर्ट में रिमांड मांगने के लिए पेश किया गया तो उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे कोर्ट ने जेल भेजने का आदेश दे दिया। बताया जा रहा है कि पूछताछ में आरोपी ने कुछ साथियों के नाम बताए हैं आरोपी सुरेश पिता अमर सिंह भदौरिया निवासी आगर मालवा पिछले दो माह से तस्करी का धंधा कर रहा है इसने कुछ साथियों के नाम बताए हैं जिनकी पुलिस तस्दीक कर रही है।