इंदौर। एक गांजा तस्कर को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 किलो तीन सौ ग्राम गांजा जब्त किया है। पुलिस ने उससे दोपहिया, एक मोबाइल और नकदी एक हजार छह सौ रुपए जब्त किए हैं। बदमाश के खिलाफ पहले से ही हत्या, मारपीट व अन्य एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं।
क्राइम ब्रांच एएसपी गुरूप्रसाद पाराशर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बदमाश पैरोल पर जेल से छूटा है। इंदौर के बाहर सीमावर्ती जिलों से अवैध मादक पदार्थ (गांजा) लेकर जय श्री राम रेस्टोरेंट के सामने बिजली के खंबे के पास एयरपोर्ट रोड चंदननगर क्षेत्र में अपनी एक्टिवा से आकर सप्लाय करने वाला है। इस सूचना के बाद एक टीम ने उसे पकड़ा, जिसने अपना नाम कान्हा उर्फ करण पिता संजय यादव निवासी मालवा मिल की पक्की चाल, परदेशीपुरा बताया। तलाशी लेने पर उसके पास 10 किलो 300 ग्राम गांजा मिला। उसके पास से दोपहिया वाहन, मोबाइल व 1600 नगद भी बरामद किए गए। उसके खिलाफ धारा 08/20 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी कान्हा उर्फ करण आपराधिक प्रवृत्ति का हैं, जिसके विरुद्ध पहले से 13 अपराध पंजीबद्ध है, जिसमें हत्या, अवैध हथियार, मारपीट जैसे गंभीर अपराध शामिल है।
इंदौर
तस्कर से सवा दस किलों से अधिक गांजा बरामद
- 28 Jun 2021