Highlights

फरीदाबाद

थाईलैंड टूर का झांसा देकर 4 लाख की ठगी

  • 23 Jun 2023

फरीदाबाद। थाईलैंड टूर की फ्लाइट टिकट और होटल की बुकिंग के नाम पर टूर एंड ट्रेवल कंपनी के निदेशक द्वारा ट्रेवल एजेंसी मालिक से चार लाख रुपये की ठगी का मामला आया है। पल्ला थाना पुलिस ने एक ट्रेवल एजेंसी के संचालक की शिकायत पर टूर एंड ट्रेवल कंपनी के निदेशक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, दलजीत कॉलोनी निवासी चंदन कुमार झा की सूर्या विहार पार्ट-दो में ट्रेवल साइट नाम से ट्रेवल एजेंसी हैं। 13 अप्रैल को उनके दफ्तर आकर एक ग्राहक ने 12 लोगों के लिए थाईलैंड के टूर पर जाने के लिए फ्लाइट टिकट और होटल बुक करने के लिए संपर्क किया।
उन्होंने दिल्ली के नजफगढ़ के कृष्णा एन्क्लेव निवासी बी टू सी होलीडेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक कैलाश राठौर से संपर्क किया। कंपनी निदेशक ने 12 यात्रियों के टूर पैकेज के लिए चार लाख 74 हजार 108 रुपये का खर्चा बताया। बुकिंग के लिए पीड़ित ने कंपनी निदेशक के बैंक खाते में 20 हजार रुपये भी भेज दिए।
इस तरह अलग-अलग किस्तों में पीड़ित ने ट्रेवल कंपनी के निदेशक को चार लाख रुपये भेज दिए। आरोप है कि उन्हें आरोपी ने होटल बाउचर उपलब्ध नहीं करवाए। जब वह उसे फोन करते तो वह जल्द वाउचर उपलब्ध करवाने का भरोसा देता। आरोपी के बार-बार आश्वासन देने के बाद भी फ्लाइट टिकट और वाउचर नहीं मिले तो उन्होंने ऑनलाइन टिकट बुकिंग देखी। इस पर पीड़ित को पता चला कि आरोपी निदेशक फ्लाइट टिकट भी रद्द करवा चुका है। इस बारे में आरोपी ने पीड़ित को कोई जानकारी भी नहीं दी थी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान