Highlights

इंदौर

थोड़ा सा लालच बना रहा ठगी का शिकार

  • 14 Jan 2023

अधिक लाभ का झांसा देकर और विश्वास जीतकर हो रही धोखाधड़ी
इंदौर। कहा जाता है कि लालच बुरी बला है, लेकिन लोग हैं कि इसे मानते नहीं है और इस बुरी आदत को छोड़ते नहीं है। हालांकि यह आदत लगभग सभी में होती है और कहीं न कहीं किसी प्रकार का लालच तो मनुष्य के मन में रहता है। इन दिनों देखने में आ रहा है कि यही लालच लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है। अधिक लाभ का झांसा देकर  या फिर विश्वास जीतकर ठगोरे लोगों से ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। यानि लालच लोगों को अब झटका दे रहा है। बीते कुछ महिनों में इस प्रकार की ठगी के कई मामले सामने आए हैं।
दरअसल ठगी के मामलों में देखा गया है कि अधिकांश लालच में आकर अपने रुपए गंवा बैठते हैं, तो वहीं कुछ को विश्वास करना महंगा पड़ जाता है। कल अलग-अलग थानों की पुलिस ने इस तरह के मामलों में केस दर्ज किए हैं। गत दिनों राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में ठगी का मामला सामने आया। पुलिस के अनुसार विकास पिता कन्हैयालाला डोरिया (24) निवासी हरिजन मोहल्ला बिजलपुर की शिकायत पर मोबाइल धारक नीरज जैन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। विकास ने पुलिस को बताया कि गत जुलाई माह में नीरज से फोन पर संपर्क हुआ था। उसने शेयर मार्केट में रुपए लगाने पर मुनाफे का झांसा दिया था। मैं उसकी बातों में आ गया और उसके बताए अनुसार करीब 82 हजार रुपए शेयर मार्केट में शेयर खरीदने के लिए लगा दिए। यह रुपए लगाने के बाद मुझे न तो कोई लाभ मिला और न ही मेरे रुपए वापस दिए गए। मामले में पुलिस केस दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
मालिक को ही बनाया शिकार
विजय नगर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया है। आरोपियों ने फर्जी हस्ताक्षर कर और बैंक में मोबाइल नंबर अपडेट कर फर्म मालिक को लाखों रुपए की चपत लगा दी। पुलिस ने बताया कि विजय नगर थाने सुमित डोंगरे पिता महेन्द्र डोंगरे (28) निवासी 302 साकार अपार्टमेंट अनूप नगर ने शिवशंकर लिखितकर, कंचन लिखितकर एंव कर्मचारी अमित ढोटे  के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। सुमित ने पुलिस को बताया कि सत्यसाई चौराहा के पास गिरिराज ग्रैण्ड बिल्डिंग विजयनगर में उसका आफिस है। आरोपी शिवशंकर लिखितकर कंचन लिखितकर एंव कर्मचारी अमित ढोटे के द्वारा मेरी मालिकी की फर्म नक्षत्र स्पा एवं वैलनेस के बैंक खाते षडयंत्र पूर्वक मेरी बिना जानकारी के अवैध रूप से राशि हड़पने एवं मेरी फर्म के बैंक खाते में मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर अपना मोबाईल नंबर अपडेट करवाकर फोन पे एवं पेटीएम के माध्यम से अपने खाते में राशि ट्रांसफर कर लाखों रुपए धोखाधड़ी की है । पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
भरोसा करना महंगा पड़ा
बीमे के नाम पर कंपनी ने फर्जीवाड़ा कर लोगों के लाखों रुपए हड़प लिए। मामले में पुलिस ने कंपनी की एजेंट युवती पर केस दर्ज किया है। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि श्रीमती कला दिनेश चाकरे (35)निवासी 64 अमर पैलेस कालोनी की शिकायत पर जीएनडी (इंडिया) लिमिटेड कंपनी की एजेंट श्रीमती सुमन विडारे- 276 राजरानी नगर इंदौर पर धारा 420, 409 भादवि एवं 4/6 मध्य प्रदेश निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम सन 2000 में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी द्वारा बीमे के नाम पर आवेदकगणों से रूपया प्राप्त कर व दो से तीन गुना करने का प्रलोभन देकर लाखों रूपये की राशि छल कपट कर वसूलने व उक्त राशि का कंपनी के साथ मिलकर गबन कर धोखाधड़ी की है। दरअसल सुमन ने कला चाकरे के अलावा उनके अन्य परिचितों को भी रुपए दोगुने करने का लालच दिया था, सभी उसकी बातों में आ गए और रुपए जमा करा दिए। बाद में न तो रुपए मिले और न ही कोई लाभ मिला तो पुलिस की शरण लेते हुए केस दर्ज कराया।
ऐप डाउनलोड कराकर निकाले रुपए
कनाडिय़ा पुलिस द्वारा एप डाउनलोड करवाकर  करीब 90 हजार रुपए ऐंठने के मामले में अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज किया गया है। सपना संजीव सिंघल (42) निवासी 212 ,द रेसीडेंस अग्रवाल पंब्लिक स्कुल के पीछे बिचौली मर्दाना ने मोबाईल नंबर 7855827184 के धारक पर केस दर्ज कराया। सपना ने पुलिस को बताया कि गत दिनों आरोपी मोबाईल नंबर 7855827184 के धारक के व्दारा मिल्क बास्केट का मेंबर बनाने का बोलकर एनीडेस्क डाऊनलोड कराकर अलग अलग खातो मे कुल 90000 रुपये का ट्रांजेक्सन कराया गया। बाद में पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी का पता लगा रही है।
विश्वास में मिला धोखा
एक और मामला राऊ थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार नितिन पिता संतोष पाटीदार (34) निवासी 130 ग्राम रंगवासा थाना राऊ की शिकायत पर राकेश भट्ट और उसकी पत्नी संध्या भट्ट दोनों निवासी 601 ब्लाक ए स्टारलिंग स्काय लाईन सिटी भिचोली हप्सी  धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज किया गया है।  संतोष ने पुलिस को एक शिकायती आवेदन दिया थ, जिसमें बताया कि जनवरी 2019 में आरोपी राकेश भट्ट द्वारा मुझे बताया गया की उसके द्वारा एक गुजराती फिल्म बिजो दिवस बनाई जा रही है, जिसमें उसका वह प्रोड्युसर जो पैसे लगाने वाला था उसका देहान्त हो गया है। उसके द्वारा बनाई गई उक्त फिल्म बनकर तेयार खड़ी है। अगर मैं उक्त फिल्म में 50 लाख का निवेश कर देता हूं तो यह फिल्म रिलिज हो जाएगी और मुझे करोड़ों रुपए भी मिलेंगे। मैं उसकी बातों में आ गया और रुपए लगाने के लिए हां कर दी। इसके बाद राकेश भट्ट व उसकी पत्नी संध्या भट्ट के द्वारा मेरे साथ फर्जी दस्तावेज तेयार कर योजनाबद्ध करीके से एवं सुनियोजित ढंग से षडयंत्र पुर्वक धोखधड़ी कर रुपये 40 लाख ले लिए व व आज तक मेरे हिस्से की राशि 4 करोड़ 85 लाश रुपये लौटाई नहीं गई। मामले में आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने कल आरोपी दंपति के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों की तलाश की जा रही है, जल्दी ही उन्हें गिरफ्त में लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।