Highlights

गुना

थानों का बीट सिस्टम बनाएगा गुना को सौ फीसद टीकाकृत जिला

  • 17 Jun 2021

गुना। जिले के थानों का बीट सिस्टम अब गुना को सौ फीसद टीकाकृत जिला बनाएगा। इसके लिए बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने नवाचार करते हुए गुना शत-प्रतिशत टीकाकृत जिला योजना शुरू की है। अब बीट प्रभारी और उनके दल के सदस्य अपना क्षेत्र बांटकर घर-घर पहुंचेंगे। इसके साथ ही मालूम करेंगे कि घर के किस सदस्य को टीका लगा है या नहीं। इसके बाद जिन लोगों को टीका नहीं लगा होगा, उनका टीकाकरण कराएंगे।
इस तरह जिला पूरी तरह टीकाकृत हो जाएगा, क्योंकि जिले थानों और बीट सिस्टम में विभाजित होता है और बीट टीकाकृत हुई, तो थाना और जिला भी सौ फीसद टीकाकृत हो जाएगा। इस योजना पर काम जिले के थानाक्षेत्र में लागू बीट सिस्टम से होगा। इसके लिए थानावार बीट प्रभारियों एवं उनके सहयोगी अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। योजना के तहत शहर एवं देहात के प्रत्येक थाने के बीट प्रभारी एवं सहयोगी देखेंगे कि उनके बीट क्षेत्र के प्रत्येक मोहल्ले के घर में रहने वाले हर व्यक्ति का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो जाए। बीट प्रभारी अपने क्षेत्र के प्रत्येक घर को कवर करेंगे और हर सदस्य का टीकाकरण हुआ या नहीं, की जानकारी लेंगे। इसके साथ ही जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं कराया है, उनसे टीकाकरण का आग्रह कर कोरोना का टीका लगवाएंगे।
उपलब्ध कराया प्रोफार्मा
एसपी श्री मिश्रा ने बताया कि थानों के अलग-अलग बीट का शत-प्रतिशत टीकाकरण होने पर संबंधित बीट सौ फीसद टीकाकृत बीट कहलाएगी। थाना की प्रत्येक बीट टीकाकृत होने पर थाना भी शत-प्रतिशत टीकाकृत थाना कहलाएगा। इस तरह गुना सौ फीसद टीकाकृत जिला बन जाएगा, क्योंकि थानाक्षेत्रों के अलग-अलग एरिया को बीट सिस्टम से जोड़ा गया है। इसके लिए एसपी ने जिले के सभी थानों के बीट प्रभारियों को एक प्रोफार्मा उपलब्ध कराया गया है। इसमें परिवार स्तर पर टीकाकरण होने या न होने संबंधी जानकारी भरेंगे। समस्त बीट प्रभारी एवं बल, थाना प्रभारी एवं बल, यातायात प्रभारी एवं बल, रक्षित निरीक्षक एवं बल, एसडीएम एवं बल, एएसपी व पुलिस अधीक्षक सभी मिलकर जिले को शत-प्रतिशत टीकाकृत जिला बनाएंगे।