सूदखोरी से परेशान होकर पेट्रोल छिडक़कर खुद को लगाई आग, गंभीर
इंदौर। समीपस्थ महू के कोतवाली थाना परिसर में मंगलवार रात करीब नौ बजे एक युवक ने खुद को आग लगा ली। युवक को जलता देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत युवक के पास पहुंचे और आग बुझा युवक को सिविल अस्पताल लेकर गए। यहां से उसे निजी अस्पताल रैफर कर दिया गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने उसे इंदौर रैफर किया है।
आग लगाने वाला युवक अक्षय यादव यादव मोहल्ले में रहता है। उसने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह ब्याज के रुपए के लेनदेन से परेशान था उसने यादव मोहल्ले में रहने वाले जय पिता धर्म सिंह यादव से 20 हजार 2 साल पहले ब्याज पर लिए थे। इसके बाद से अभी तक वह लाखों रुपए उन लोगों को दे चुका है। उसके बाद भी ब्याज पर पैसे देने वाले उसे लगातार परेशान कर रहे थे।
युवक मंगलवार को थाने पहुंचा और अपना वाहन थाने से थोड़ा दूर खड़ा किया। वह खुद पर पेट्रोल डालकर आया था। थाना के बाहर पहुंचते ही उसने खुद को लाइटर से आग लगा ली। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई और युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे। युवक करीब 40 प्रतिशत झुलसा है। जिसके बाद उसे इंदौर रैफर किया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया कि युवक ने खुद को आग लगाई है। पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई और उसे अस्पताल लेकर गए। प्राथमिक रूप से रूपए के लेनदेन और सूदखोरी का मामला सामने आ रहा है। घायल युवक के बयान के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
इंदौर
थाने के बाहर खुदकुशी करने वाला था
- 13 Sep 2023