देवास। देवास के इस्लामपुरा क्षेत्र में बच्चों के विवाद के बाद दो पक्ष थाना कोतवाली पर पहुंचे थे। यहां दोनों पक्षों में आपसी बातचीत हो रही थी। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहा-सुनी के बाद विवाद बढ़ गया। तभी एक-दूसरे में लात-घूंसे शुरू हो गए। पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए मोर्चा संभाला और दोनों पक्षों को खदेड़ते हुए कोतवाली के अंदर पहुंचाया। मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम 7.30 बजे इस्लामपुरा क्षेत्र में एक 12 साल के बच्चे द्वारा एक मकान के सामने टॉयलेट कर दी थी। इसी बात को लेकर दो पक्ष कोतवाली पहुंचे थे। जहां आपस में दोनों पक्ष कहा-सुनी के बाद भीड़ गए। थाना परिसर से शुरू हुआ विवाद परिसर के बाहर एमजी रोड तक पहुंच गया। यहां दोनों पक्ष आपस में उलझते रहे। हालांकि पुलिस ने मामला बढऩे नहीं दिया। दोनों पक्षों के लोगों को खदेड़कर थाने में पहुंचाया गया। विवाद की सूचना मिलते ही मौके पर सीएसपी विवेकसिंह भी पहुंचे थे।
देर रात को हुआ प्रकरण दर्ज
विवाद के बाद थाना कोतवाली पुलिस ने फरियादी अरशद पिता मेहमूद निवासी इस्लामपुरा की रिपोर्ट पर आरोपी गोलू, मनोज व गब्बर निवासी लक्ष्मीपुरा पर धारा 294, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं दूसरे पक्ष की और से फरियादी दीपेश पिता संतोष सिसौदिया की रिपोर्ट पर आरोपी अरशद, हयाज व जम्मू निवासी इस्लामपुरा के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
देवास
थाने के बाहर भिड़े पक्ष, थोड़ी सी कहा-सुनी लात-घूंसों में बदली, पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़ा
- 06 Dec 2021