इंदौर। तुकोगंज थाने के बाहर पिछले 260 दिनों से धरने पर बैठा है। मकान के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने वृद्ध को घर से बेदखल कर दिया और ताला लगाकर चाबी फरियादी के छोटे भाई को दे दी। गोमा की फेल के रहने वाले गोपाल कुशवाहा पिछले 260 दिनों से धरने पर बैठे हैं। भारी बारिश, धूप और कड़ाके की ठंड के बावजूद वे धरने पर बैठे रहे।
उन्होंने कहा, जब तक न्याय नहीं मिल जाता, धरने पर बैठे रहेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस को अधिकार नहीं है कि वह उन्हें घर से बेदखल करे। बिना किसी जांच के दोषी ठहराते हुए उन्हें जिस तरह से घर से बाहर से निकाला, उन्हें उसी तरह से वापस घर भेजें। गोपाल ने न्याय के लिए कलेक्टर मनीष सिंह, डीआइजी मनीष कपूरिया सहित थाना प्रभारी को भी कई बार आवेदन के माध्यम से सूचना दी है। थाना प्रभारी ने धरना खत्म करने के कई प्रयास किए। धमकाया भी, लेकिन वृद्ध पर कोई असर नहीं हुआ। वृद्ध का धरना छुपाने के लिए बस भी खड़ी करवाई थी, पर मजबूरन पुलिस को बस हटवानी पड़ी। वृद्ध ने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है। इसके बावजूद भी मामले का निराकरण नहीं हो पा रहा। गोपाल पुलिस की गलती बता रहा है, वहीं पुलिस का कहना है कि उन्होंने नियमानुसार ही कार्रवाई की थी। हालाकि इसका निराकरण करने की जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिकारियों की है, लेकिन वे भी मौन हैं।
इंदौर
थाने के सामने 260 दिन से ज्यादा धरना
- 26 Jul 2021